- Advertisement -

आबकारी सहायक आयुक्त के कहने पर रिश्वत लेने पहुचे जिला अधिकारी

सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप जोकि  नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है

8

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- जबलपुर के तीन सिंडिकेट ग्रुप जोकि  नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है जिसको सुचारू चलाने अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग शैलेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त आबकारी जिला सिवनी द्वारा की गई जिसकी शिकायत सत्यापन किया गया जिसमें ₹3,50,000 /- रिश्वत की माँग कर पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को देने को कहा। उपरांत  पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भांडागार जिला सिवनी में रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम  के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों  ने  पकड़ा लिया। दोनों आरोपीगण के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.