‘ट्रंप मानसिक तौर पर अस्थिर और बदला लेने के लिए उतावले’
कमला हैरिस ने अमेरिकी जनता को चेताते हुए ट्रंप की अराजकता और विभाजनकारी नीति को नकारने की अपील की। कमला हैरिस ने देशवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि वे इस चुनाव को एक जंग की तरह देखें।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में दोनों ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। कमला हैरिस ने अपने ताजा बयान में डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रूप से अस्थिर बता दिया है और कहा है कि वह बदला लेने के प्रति जुनूनी हैं। कमला हैरिस ने अमेरिकी जनता को चेताते हुए ट्रंप की अराजकता और विभाजनकारी नीति को नकारने की अपील की। कमला हैरिस ने देशवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि वे इस चुनाव को एक जंग की तरह देखें।
‘डोनाल्ड ट्रंप ने बना रखी है एक दुश्मन सूची’
कमला हैरिस ने वॉशिंगटन डीसी में एक रैली के दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप उनसे असहमत अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ यूएसए की सेना का इस्तेमाल करने का इरादा रखते हैं। उन्हें वो देश के भीतर के दुश्मन कहते हैं। वे ऐसे राष्ट्रपति नहीं हैं, जो आपके जीवन के बेहतर बनाने के बारे में सोच भी रहे हैं। कमला हैरिस ने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अस्थिर हैं और बदला लेने के लिए जुनूनी हैं। वह सत्ता पाने के लिए तरस रहे हैं। कमला हैरिस ने 5 नवंबर को होने वाले चुनाव को आजादी और अराजकता, विभाजन के बीच का चुनाव करार दिया।
कमला हैरिस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पास उन लोगों की एक सूची है जिन पर वे मुकदमा चलाना चाहते हैं। उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक उन हिंसक चरमपंथियों को मुक्त करना है जिन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हिंसा की थी। हैरिस ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम उंगलियां उठाना बंद करें और हाथ मिलाना शुरू करें।
कमला हैरिस ने बताया बतौर राष्ट्रपति क्या करेंगी
कमला हैरिस ने कहा कि वह अमेरिका ने नए नेतृत्व की शुरुआत करेंगी। राष्ट्रपति के रूप में वे मेडिकेयर का विस्तार करके उसमें घरेलू स्वास्थ्य सेवा को भी कवर करेंगी। महिलाओं को प्रजनन के अधिकार का समर्थन करेंगी। साथ ही ताकतवर लोगों को जवाबदेय ठहराया जाएगा। कमला हैरिस ने कहा कि ‘जिन लोगों को देखा या सुना नहीं जाता, मैं उनकी आवाज बनने की कोशिश करूंगी।’ कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद वह सभी अमेरिकियों के लिए काम करेंगी। कमला हैरिस ने कहा कि उनका राष्ट्रपति कार्यकाल अलग होगा क्योंकि उनकी चुनौतियां भी अलग हैं।