- Advertisement -

गढा थाना पुलिस की टीम द्वारा 10 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा

8

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :-  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा 10 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 16 हजार 300 रूपये जप्त किये गये है।

गढा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति गढ़ा में चौधरी मोहल्ला मेन रोड बिजली के खंभे के नीचे ताश पत्तांे पर रुपये का हार जीत का दाँव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान चौधरी मोहल्ला मेन रोड में दबिश दी जहॉ बिजली के खम्बे के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर अवैध रूप से जुआ मन्ना खेलते दिखेे जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः शेखर चौधरी उम्र 28 साल निवासी शाहीनाका चौधरी मोहल्ला थाना गढ़ा , पप्पी चौधरी उम्र 45 साल निवासी शाहीनाका चौधरी मोहल्ला , करन अहिरवार उम्र 19 साल निवासी शाहीनाका चौधरी मोहल्ला गढ़ा, अरविन्द झारिया उम्र 38 साल निवासी झारिया मोहल्ला, मनीष ठाकुर उम्र 45 साल निवासी शाहीनाका फूलहाई तलैया थाना संजीवनीनगर , राहुल चौधरी उम्र 24 साल निवासी शाहीनाका चौधरी मोहल्ला, प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी गंगानगर चंदन कालोनी थाना संजीवनीनगर , राकेश सिंह ठाकुर 38 साल निवासी शाहीनाका केवट मोहल्ला, रतन लाल अहिरवार उम्र 26 साल निवासी आईटीआई भगवानदास किराना के पास चुंगीनाका थाना मढौताल, अनिल केवट उम्र 49 साल निवासी केवट मोहल्ला थाना गढ़ा बताए जुआ फड एवं जुआरियों के पास से कुल नगद 16 हजार 300 रुपये तथा 52 ताश के पत्ते जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक हिमलेश वैद्य, अरुण रघुवंशी, आरक्षक शैलेन्द्र, बालमुकुन्द, संतोष जाट, पुष्पराज जाट, अश्विनी, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.