- Advertisement -

11 माह की बच्ची को पानी के टब में डूबोदिया

8

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- सिवनी जिले के किंदरई थाना अंतर्गत हिरनभटा गांव में सुबह के समय टब में डूबने से 11 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैजानकारी के अनुसार हिरनभटा निवासी तेजूलाल पूसाम की बेटी माही घर में खेल रही थी। वह खेलते-खेलते पानी से भरे टब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय तेजूलाल घर से बाहर था और उसकी पत्नी नहाने गई थी। जब परिवार के एक बुजर्ग की नजर टब पर पड़ी तो देखा कि माही पानी भरे तब में डूबी पड़ी है। घटना की जानकारी परिजनों ने किंदरई पुलिस को दी।
November 12, 2024
फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हुआ बड़ाहादसा, क्रेन टूटने से तीन कर्मचारी घायल बच्ची को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मृत बालिका के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना क्रम की जांच कर रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना कैसे घटी। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि टब में डूबने से एक। बच्ची की मौत हो गई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.