- Advertisement -

पकड़ी गई चेन स्नैचर 13 महिलाये

10

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- जैराम कथा में प्रसाद वितरण के दौरान चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का कोठपाली पुलिस ने पर्यफाश कर दिया। गिरफतार किए गए दो गिरोह के 13 आरोपियों में सभी महिलाएं हैं, जो लों से हैं। पुलिस के अनुसार संत राजन जी महाराज की रामकथा 10 से 18 नवंबर तक पॉलीटेक्निक मैदान में हुई. इस दौरान चेन स्नैचिंग की शिकायतें मिली थीं।
थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को सादी वहीं में कथा सुनने भेजा गया। चर दिन तक कथा के दौरान श्रोता भक्तों के के बीच समय चिताने के बाद कुछ संदिग्ध महिलाओं की पहचान को गई। पीछा करने पर पता चला कि शहडोल से 40 किलोमीटर दूर बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में इन महिलाओं ने देरा जमा रखा है। वहां से वे ऑटो व दूसरे साधन से कथा स्थल तक पहुंचकर चेन स्नैचिंग करती थीं। आरोपी प्रसाद वितरण का समय इसलिए चुनते थे कि इस समय महिलाओं का पूरा ध्यान प्रसाद लेने में रहता था, तभी धारदार कैंचो से चेन काट ली जाती थी। आरोपी सीने की चेन अंतःचस्व में छिपाकर स्वती थी। आरोपियों के पास से 100 ग्राम बजनी 5 सोने की चेन जब्त की गई। इनका बाजार मूल्य लगभग 8 लाख रुपए है।

इनकी हुई गिरफ्तारी मिहार के बक्सर से काजल कुमारी (25), गौरी कुमारी (20), पटना से करिश्मा (25), उप्र के गाजीपुर जिले से पिंकी देवी (50), रसूलपुर से अंजली कुमारी (21), मंजू कुमती (45), जंतूपुर से पूजा कुमारी (20), बनू कुमारी (20), बनारस से राधा देवी (52). मुगुनी (20), रिकू देवी (28), बेसी कुमारी (20) प प्रीति (24)

Leave A Reply

Your email address will not be published.