- Advertisement -

मेडिकल कॉलेज में 54 लाख की ठगी, एडमिशन के नाम पर लूट रहे लाखो रुपये

FIR दर्ज

10

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित हाथीताल में रहने वाली एक महिला चिकित्सक के बेटे को देहरादून मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने का झाँसा देकर 54 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। सीट नहीं मिलने पर महिला चिकित्सक को रकम भी नहीं लौटाई गई। इसकी शिकायत धाने में की जाने पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथीताल रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाली महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके बेटे सिद्धार्थ ने नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई किया दौरान उनके पास पेसिफिक एजुकेशन मुंबई में कार्यरत सोनू बंसल का कॉल आया। उसने बताया कि वह मेडिकल की सीट के लिए काउंसलिंग करता है।

देश के किसी भी शहर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन व सीट दिलवा सकता है। इसके बाद सोनू ने डॉ. शर्मा के पास कई कॉलेजों की फीस की सूची भेजी। डॉ. शर्मा ने सोनू से बेटे को देहरादून मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने की बात कही, जिसके बाद सोनू ने उनसे 99 हजार रुपए अपनी फीस माँगी जो कि डॉ. शर्मा द्वारा उसे दी गई।

फीस जमा करने माँगी रकम

अपनी फीस लेने के बाद सोनू ने 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसम्बर 2023 तक डॉ. शर्मा से कॉलेज की फीस के नाम पर 48 लाख रुपए और किसी विवेक कुमार के खाते में 6 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। रकम देने के बाद डॉ. शर्मा ने जब एडमिशन की बात कही तो उसने नेशनल मेडिकल काउंसिल के एप्रूवल की बात कहकर उन्हें टाल दिया। उसके बाद डॉ. शर्मा जब भी सोनू को कॉल करतीं, वह किसी न किसी को देहरादून कॉलेज का अधिकारी बताकर उनसे बात करा देता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.