- Advertisement -

7 लाख 98 हजार रुपएक का अवैध गांजा बरामद,3 महिला तस्कर के साथ कुल 7 गिरफ्तार

4

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :-  उड़ीसा के सुंदरगढ़ से लग्जरी वाहनों में कटंगी क्षेत्र के लिए भारी मात्रा में जा रही गांजा की खेप को मझौली के पास क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। कार में 3 महिला तस्करों के साथ कुल 7 तस्करों को पकड़ा गया है। कार चैकिंग दौरान दोनों वाहनों में करीब 7 लाख 98 हजार रुपए अनुमानित कीमत का 66 किलो गांजा बरामद किया गया है। मझौली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम तस्करों से गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है। तस्करों के विरूद्ध थाना मझौली में स्वापक औषधि ओर मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

गांजा तस्करी की सटीक सूचना मिलने पर एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर सुहार नदी के पास फिक्स प्वाइंट लगाकर चैकिंग करते हुए सीजी 08 एस 0005 और सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 ईएम 7200 को रोका गया। दोनों की तलाशी लेने पर थैले के अंदर बंद पैकेट में करीब 66 किलो गांजा बरामद किया गया है।
तस्करों ने प्राथमिक पूछताछ में दिल्ली और उडीसा से गांजा लाकर कटंगी निवासी खिलावन लोधी को देने के लिए ले जाना बताया है, जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है। एक्सयूवी कार में 14 पैकेट और स्विफ्ट कार में 13 पैकेट गांजा मिला है। पकड़े गए तस्कर सिहोरा के रहने वाले हैं, पुलिस इनका पुराना रिकॉर्ड भी चैक कर रही है।
कार्रवाई में मझौली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के एएसआई नरेश पासी, अखिलेश, अमित पटेल, रूस्तम और राजेश पांडे की अहम भूमिका रही है। दोनों वाहनों से कुल 66.690 किग्रा गांजा कीमत 7 लाख 92 हजार और 9 लाख कीमत की एक्सयूबी, 5 लाख कीमत की स्विफ्ट और 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पकड़े गए तस्कर-
सौरभ खरे, सत्यकला खरे निवासी बाबाताल सिहोरा, कंचन ठाकुर निवासी बाबाताल सिहोरा, सोनू बर्मन निवासी इमलहापुरा सिहोरा, लखन बर्मन निवासी गुरईया मोहल्ला सिहोरा, ममता बर्मन निवासी गुरईया मोहल्ला और दीपक लोधी निवासी गुरईया मोहल्ला सिहोरा को पकड़ा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.