7 लाख 98 हजार रुपएक का अवैध गांजा बरामद,3 महिला तस्कर के साथ कुल 7 गिरफ्तार
अख़बार अपडेट :- उड़ीसा के सुंदरगढ़ से लग्जरी वाहनों में कटंगी क्षेत्र के लिए भारी मात्रा में जा रही गांजा की खेप को मझौली के पास क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। कार में 3 महिला तस्करों के साथ कुल 7 तस्करों को पकड़ा गया है। कार चैकिंग दौरान दोनों वाहनों में करीब 7 लाख 98 हजार रुपए अनुमानित कीमत का 66 किलो गांजा बरामद किया गया है। मझौली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम तस्करों से गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है। तस्करों के विरूद्ध थाना मझौली में स्वापक औषधि ओर मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।