80 करोड़ की चांदी,8476 किलो सिल्वर से लदा था ट्रक
अख़बार अपडेट:- पुलिस ने ड्राइवर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में चांदी लदी (Silver 80 Crore) हुई है। तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर 8 हजार किलो से ज्यादा चांदी बरामद हुई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 8,476 किलोग्राम चांदी पकड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। यह रिकवरी मानखुर्द पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान की गई थी। जब वाशी चेक नाके के पास ट्रक की तलाशी ली गई, तो ड्राइवर घबरा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई है, जो चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
सख्ती से पूछने पर ड्राइवर ने किया खुलासा
पुलिस ने ड्राइवर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में चांदी लदी (Silver 80 Crore) हुई है। तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर 8 हजार किलो से ज्यादा चांदी बरामद हुई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मामले की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी है। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले इतनी मात्रा में चांदी बरामद होने से पूर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मानखुर्द पुलिस ने शुक्रवार रात वाशी चेक नाके पर एक संदिग्ध टेंपो को रोककर तलाशी ली। पुलिस को जिसमें 8,476 किलो चांदी मिली इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। यह चांदी इतनी भारी मात्रा में थी कि पुलिस और अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और मामले की जानकारी तुरंत आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी गई। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस चांदी का असली मालिक कौन है और क्या यह वैध है।
बता दें इसके पहले भी पुलिस भारी मात्रा में कैश और सिल्वर बरामद की थी। पुलिस को 2 दिन पहले एक शख्स के पास से 1.35 करोड़ 15 लाख रुपये बरामद हुए। स्कूटर की डिग्गी कैश ले जाया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस को 6 दिन पहले कैश वैन से साढ़े 6 टन चांदी बरामद हुई। इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 65 करोड़ है।
20 को चुनाव 23 को आएगा रिजल्ट
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इसके चलते महाराष्ट्र में पुलिस और चुनाव आयोग का तलाशी अभियान चल रहा है।