राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर,31 दिसंबर से पहले पूरा कर लें ये काम,
वरना ब्लॉक हो जाएगा कार्ड!
अख़बार अपडेट :-यदि किसी राशन कार्ड के सदस्यों की आधार सीडिंग निर्धारित तिथि तक नहीं की जाती है, तो एक जनवरी 2025 से ऐसे सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जायेंगे। उन सदस्यों को खाद्यान्न वितरण से वंचित कर दिया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश और यूपी के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अबतक ईकेवायसी नहीं करवाई है तो फटाफट करवा लें, अन्यथा जनवरी 2025 से राशन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। साथ राशन कार्ड को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा।
दरअसल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग एचपी ने राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं की eKYC की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है। eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।
यदि धारक eKYC प्रमाणीकरण नहीं करवाते है तो राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे।यूपी सरकार ने भी गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत eKYC की तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की है, ऐसे में eKYC न होने पर फर्जी यूनिट मानते हुए उसे राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा, इसके बाद धारकों को लाभ मिलना बंद हो जाएगा।