- Advertisement -

जनता की सहूलियत को देखते हुए तैयार किया जाए फलायओवर

विधायक घनघोरिया ने दी जानकारी ,संकल्प और पद यात्रा निकाली जाएगी

18

- Advertisement -

जबलपुर,,, शहर का सबसे ज्यादा आवश्यक बहुप्रतिक्षित फ्लाय ओव्हर ब्रिज, जो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर चौक, ब्यौहारबाग, घमापुर चौक, भानतलैया तिराहा, सिंधी कैम्प, मंडी मदार टेकरी, बहोराबाग से अब्दुल हमीद चौक तक का फ्लाय ओव्हर ब्रिज लगभग 25 सौ मीटर लम्बा एवं 7 मीटर चौड़ा, सबसे ज्यादा आबादी को प्रभावित करने वाला फ्लाय ओव्हर ब्रिज, की मांग की जा रही है, उपरोक्त संदर्भ में उल्लेखनीय है कि शहर की सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी के उपयोग का शमशानघाट करिया पाथर एवं वैसे ही मुस्लिम आबादी के उपयोग का कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी, जहां एक शव यात्रा निकलने पर घमापुर चौक पर घंटो जाम होता है। ये जानकारी कांग्रेस विधायक लखन  घनघोरिया ने विग विग होटल में बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी

श्री घनघोरिया ने बताया कि  मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान पर एक मैय्यत के निकलने पर घंटो जाम की स्थिति निर्मित होती है। जन मानस की असुविधा को देखते हुए मेरे द्वारा आवाज उठाई गई उस आधार पर दिनांक 11 दिसम्बर 2019 को शासन द्वारा इस पर संज्ञान लिया गया और म.प्र. शासन को एक पत्र कार्य पालन यंत्री व लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण भोपाल परिक्षेत्र को प्रेषित किया।

जो इस प्रकार है जबलपुर जिले के जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अम्बेडकर चौक (तहसीली चौक) से अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) तक का मार्ग शहर का अतिव्यस्ततम् एवं मुख्य मार्ग है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग -7 से जुड़ता है। अतः हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इस मार्ग के दोनों ओर सघन आबादी निवासरत् है। उक्त फ्लाय ओव्हर का निर्माण न होने से क्षेत्रीय जनता को आवागमन में अत्यन्त कठिनाई होती है एवं लगातार जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा कई बार दुर्घटना भी हो जाती है।

जबकि रेल्वे ग्राउण्ड से हाई कोर्ट चौराहे पर यातायात का अत्यधिक दबाव नहीं है। अतः हम मंत्री जी के माध्यम से सरकार से उक्त संर्दभ में आग्रह करना चाहते है कि कोर्ट की अनुमति की प्रक्रिया से बचते हुए इस योजना को अम्बेडकर चौक (अम्बेडकर भवन) के सामने से प्रारंभ कर अब्दुल हमीद चौक से अधारताल अधारताल तक तथा दूसरा अब्दुल हमीद चौक से गोहलपुर होते हुए दमोहनाका के निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर ब्रिज से जोड़ दिया जाए। जिससे उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा से सीधे अधारताल जुड़ जाये। इस संबंध  में श्री घनघोरिया ने बताया की  07 दिसम्बर 2024  को दोपहर 12 बजे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प के साथ पद यात्रा घमापुर से अब्दुल हमीद चौक तक आयोजित की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.