बरगी:लंबे समय से चलरही जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,18 जुआरि गिरफ्तार
अख़बार अपडेट:- जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुंगेली के पास लंबे समय से चल रही जुआ फड़ पर पुलिस ने छापेमारी की। बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरे और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी समर वर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंगेली में जुए का बड़ा फड़ चल रहा है, जहां बाहरी लोग भी भारी दांव लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया और तुरंत मौके पर छापा मारा।
पुलिस को देखते ही जुआरियों के बीच भगदड़ मच गई, लेकिन घेराबंदी कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से 98,000 रुपये नकद और ताश की गड्डियां बरामद की हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई बरगी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।