छटवें रीजनल इंडस्ट्री का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ
अख़बार अपडेट:- नर्मदापुरम में छटवें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों के आने का सिलसिला जारी है। नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा के अलावा देश भर से उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल हो रहे हैं।
इसके अलावा कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम, मलेशिया के प्रतिनिधि भी शामिल इसमें शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योपगतियों से चर्चा करेंगे। नवीन उद्योगों को स्थापित करने की राह भी खुलेगी। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को औद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है।
आज से मध्य प्रदेश की छटवीं रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में आयोजित हो रही है। इसमें कृषि, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा, कपड़ा और परिधान एक जिला एक उत्पादन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में 3 क्षेत्रीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है।