सोशल मीडिया में मैरिज ब्यूरो कि एक लड़की ने बुजुर्ग से ऐंठ 53 लाख रुपए,
अख़बार अपडेट:- गोरखपुर निवासी एक बुजुर्ग के लिए सोशल मीडिया जी का जंजाल बन गया। उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा फिर उसके जाल में ऐसे फसे कि उन्हें लाखों रुपए का चूना लग गया। बदमानी के डर से कई दिनों तक वे शांत रहे लेकिन जब उनकी पत्नी ने ढांढस बंधवाया तो उन्होंने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद थाना क्राइम ब्रांच में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। बता दें कि क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज यह पहली एफआईआर है।
थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि साकार अपार्टमेंट निवासी 70 वर्षीय मसूद हुसैन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब तीन माह पूर्व उन्होंने फेसबुक चलाते-चलाते मैरिज ब्यूरो का एक विज्ञापन देखा। जहां से उन्हें एक लड़की का मोबाइल नंबर मिला और फिर उस नंबर पर उनकी बात होने लगी, जिसने खुद को यूके निवासी सोनम यादव बताया। बातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो एक दिन सोनम ने उन्हें बताया कि वह उनसे मिलने के लिए लंदन से दिल्ली आ रही है और उनके लिए गिफ्ट भी ला रही है।
इसके बाद सोनम ने उन्हें दोबारा कॉल कर बताया कि उसके पास 55 लाख का गोल्ड और डॉलर थे, इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें आरेस्ट कर लिया गया है। इसलिए उसे छुड़वाने के लिए रुपए देने पड़ेंगे, मसूद भी उसकी बातों में आ गए और राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद जालसाज सोनम ने ब्लेकमेल कर तीन माह में करीब 53 लाख रुपए ऐंठ लिए। यह राशि अलग-अलग 29 लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराई गई है।