- Advertisement -

तस्करों से 16 किलो गाँजा जब्त

13

- Advertisement -

सिविल लाइन थानांतर्गत शिव शक्ति मंदिर के पीछे स्क्रैप गोदाम के समीप खड़े 3 युवकों से16 किलो गाँजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसारगुरुवार की दोपहर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्तटीम ने मौके पर घेराबंदी की। तब स्क्रैप गोदाम के पास सिंधी कैम्प कलारी हनुमानताल निवासी 21 वर्षीय रोहित चौधरी, राम नगर शाहीनाका तिलवारा निवासी 24 वर्षीय आशीष कोरी एवं भरतीपुर मोती महल निवासी28 वर्षीय अमित उर्फ बाबा सोनकर से पूछताछ की गई। जिसके बाद उक्त तीनों युवकों ने अपने पास रखा 16 किलो गाँजा पुलिस के सपुर्द कर दिया। कार्रवाई के दौरान टीआई नेहरू सिंह खंडाते और एसआई यादवेन्द्र गिरी सहित पुलिस तथा क्राइम ब्रांच का स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार माढ़ोताल थानांतर्गत आईटीआई चुंगी नाका में क्राईम ब्रांच और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। तब यहां 56 वर्षीय मधु दुबे को 65 पुड़िया में रखा 300 ग्राम गांजा सहित पकड़ा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.