सूर्या हाफ मैराथन में 12 हजार से भी अधिक लोगों ने लिया भाग
अख़बार अपडेट:- जबलपुर के कोबरा ग्राउंड में सेना के सूर्या कमांड द्वारा सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों सहित युवाओं, बच्चों, दिव्यांगों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ष की मैराथन की थीम “सूर्यमान रहो, गतिमान रहो” और टैगलाइन “बर्न फेट, नॉट फ्यूल” रखी गई थी।
इस आयोजन में कलेक्टर दीपक सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और विधायक नीरज सिंह भी शामिल हुए और स्वस्थ जीवन, स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। लगभग 12 हजार लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया।
मैराथन में तीन, पांच, दस और इक्कीस किलोमीटर की श्रेणियों में रेस हुई, जिसका समापन कोबरा ग्राउंड में ही किया गया। समापन के दौरान सेना के जवानों ने साहसिक करतब और आर्मी बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत की। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।