- Advertisement -

52 हजार बच्चों से वसूले साढ़े 31 करोड़ रुपए

17

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- जिले के 5 निजी स्कूलों की कलेक्टर के निर्देश पर हो रही जांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। निजी स्कूल के संचालकों ने 52 हजार बच्चों से लगभग साढ़े 31 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली की है। इस राशि को सुनकर जांच अधिकारी भी सकते में है, जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इन सभी निजी स्कूली संचालकों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि मनमर्जी फीस वसूलने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई कर जांच करने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने टीमें गठित की थीं। टीमें लगातार जांच कर रही थी, इसमें पता चला कि सेंट अगस्टीन स्कूल लम्हेटाघाट, सेंट्रल अकादमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल विजय नगर, एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल हाथीताल, आदित्य कांवेंट स्कूल और अशोका हाल जूनियर एंड हाई सकूल ने बच्चों से करोड़ों रुपए अधिक फीस की वसूली की है।
जांच के दौरान सामने आए आकड़े के मुताबिक पांचों स्कूलों के 52 हजार 480 बच्चों से 31 करोड़ 51 लाख रुपए से अधिक की राशि फीस के नाम पर वसूल किए हैं। यह
खुलासा होने पर पांचों स्कूलों पर कलेक्टर ने दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
इन स्कूलों ने बच्चों से वसूली अधिक फीस
सेंट अगस्टीन स्कूल लम्हेटाघाट ने अपने 8 हजार 240 बच्चों से 4.76 करोड़ रुपए अधिक की राशि वसूल की है। सेंट्रल अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर ने 8 हजार 330 बच्चों से 3.86 करोड़ रुपए अधिक वसूल किए हैं। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल हाथीताल ने 13 हजार 149 बच्चों से 7.19 करोड़ रुपए अधिक वसूल किए हैं। आदित्य कान्वेंट स्कूल 10 हजार 75 बच्चों से 5.03 करोड़ रुपए अधिक वसूल किए हैं और अशोका हाल जूनियर एंड हाई स्कूल ने 12 हजार 686 बच्चों से 10.67 करोड़ रुपए अधिक वसूल किए हैं। यह आंकड़ा केवल सन् 2024-25 के विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में सामने आया है। जिला समिति द्वारा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक फीस निर्धारण का कार्य किया गया है। इन पांचों स्कूलों ने वर्ष 2024- 25 में तय नियमों की अनदेखी कर मनमाने तरीके से फीस वृद्धि की। जिसको लेकर पांचों स्कूलों पर कलेक्टर ने दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही जुर्माने की राशि तीस दिनों में ऑनलाइन जमा करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए अकाउंट नंबर भी दिया गया है।
निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली का खुलासा हुआ है, इसमें पांचों निजी स्कूलों के संचालकों ने 31 करोड़ 51 लाख रुपए से अधिक की राशि बच्चों के परिजनों से वसूल की है। स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जो बढ़ी हुईफीस मनमाने तरीके से वसूली गई है, उसे परिजनों को वापस करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.