शार्टसर्किट के चलते खड़े ट्रक में अचानक ही लगी आग
अख़बार अपडेट: गोहलपुर थाना के जागृति नगर के पास खड़े ट्रक में अचानक ही आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रतीक्षा मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और रास्ते को बंद करवाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी।
इस दौरान आरक्षक अंकुर अपने साथी हरेन्द्र के साथ दमकल टीम के साथ ट्रक में लगी आग को बुझाने में जुट गए। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नगर निगम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझाया।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक किसी टेंट व्यवसायी का है,जिसमें शार्टसर्किट के चलते आग लगी है।
जानकारी के मुताबिक गनीमत यह रही है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस अब ये पता लगाने में जुट गई है कि ट्रक में कितना सामान रखा था, और कितना नुकसान हुआ है।