01 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण संगठन विश्वात्मा ब्राह्मण महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
अख़बार अपडेट:- अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण संगठन विश्वात्मा ब्राह्मण महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 01 दिसम्बर को अग्रवाल बारात घर, शीतलपुरी, बल्देवबाग में सुबह 09:30 बजे से आयोजित होगा, जो कि अनंत श्री विभूषित श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी महाराज के विशेष सानिध्य में संपन्न होगा। । राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य ब्रह्मचारी स्वामी सुबुद्धानंद सरस्वतीजी महाराज करेंगें। मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री श्रवण शंकर झा, विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) एस.एस. पाण्डेय राजऋषि भर्तृहरि म.वि.वि., अलवर, राजस्थान, डॉ. विनोद मिश्रा कुलपति रानी अवंती बाई लोधी वि.वि. सागर रहेंगें।)
जगदगुरू स्वामी राघवदेवचार्य जी महाराज, डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज, डॉ. स्वामी मुकंददास जी महाराज, स्वामी चैतन्यानन्द जी महाराज, दण्डी स्वामी कालिकानन्द महाराज, नागा स्वामी श्याम दास जी महाराज, स्वामी पगलानन्द जी महाराज, भागवदाचार्य हरिकांत जी महाराज का भी पावन सानिध्य रहेगा।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने अयोध्या से राजेश महाराज जी, राजस्थान से छोटे मुरारी बापू जी, अहमदाबाद गुजरात से अमृतलाल भार्गव, रायपुर से सतीश मिश्रा, मुम्बई से समर्थ मिश्रा, मथुरा से गिरिराज महाराज, राजस्थान से शील सिन्धु पाण्डेय सहित संपूर्ण देश से पदाधिकारीगण एवं विद्युतजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पधार रहे हैं।कार्यक्रम दो चरणों में होगा, प्रथम चरण प्रातः 09:30 बजे से पूज्य शंकराचार्य जी के सानिध्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, महिला कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी सहित वार्ड प्रभारी संकल्पधारण करेंगें, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री श्रवण शंकर झा द्वारा दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई जायेगी।