भटौली कुंड में फेंके चोरी ने ज़ेवर, एनडीआरएफ-थाना पुलिस टीम कर रही तलाश
अख़बार अपडेट:- विजय नगर थाना अंतर्गत रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जिन्होंने रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर में चोरी करना स्वीकार किया। इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि चोरी किए हुए गहने और जेवरों को भटौली कुंड में फेंक दिया जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम वह थाना पुलिस मौजूद है और लगातार चोरी के गहनों को बरामद करने में लगी हुई है।
बाप बेटे ने मिलकर दिया घटना को अंजाम प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनाथ मल्ला और उसका पुत्र आर्यन मल्ला जो कि माढ़ोताल क्षेत्र के निवासी हैं दौलतपुर के रहने वाले साहिल पटेल के साथ मिलकर इन्हीं क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं इसके पूर्व इन्होंने कोतवाली, विजयनगर, लार्डगंज थाना क्षेत्र में चोरी की। पिछले दिनों रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर से जब चोरी हुई तब पुलिस द्वारा लगातार चोरों को पकड़ने में लगी हुई थी और पुलिस को पिछले दिनों सफलता मिल गई।
कुंड में मौजूद एनडीआरएफ की टीम-चोरी के जेवर को पकड़ने के लिए मौके पर भटौली कुंड पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है जो लगातार चोरों द्वारा फेके गए जेवरों को ढूंढ रही है और वहीं पर मौजूद थाने की टीम द्वारा लगातार चोरों से घटना को लेकर शिनाख्त की जा रही है। वहीं दूसरी तरह चोरों से सोने के गहने, चांदी के बर्तन और कुछ नगदी प्राप्त हुई है।