स्कूली छात्र सोशल मीडिया पर करता था गलत कॉमेंट्स,नाबालिगों ने की पिटाई
एक स्कूली छात्र को भारी पड़ गया।
अख़बार अपडेट:- सोशल मीडिया में गलत कॉमेंट करना एक स्कूली छात्र को भारी पड़ गया। दो नाबालिग युवकों ने छात्र को स्कूल के बाहर पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। छात्र को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो गया है। दोनों युवकों ने मारपीट के दौरान वीडियो भी बना लिया था जिसे बाद में वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद मामला सामने आया। गौरीघाट पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच के साथ ही अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुट गई है।