- Advertisement -

सायबर ठगी से रहे सतर्क,प्रशासन ने शुरू की जागरूकता मुहिम

कलेक्टर-एसपी कर रहे लोगों को जागरूक; रोजाना आ रहे 25-30 मामले

11

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :- जबलपुर लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की हैं।कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय द्वारा वीडियो जारी कर लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के प्रति सचेत किया जा रहा है। बता दें जबलपुर में साइबर क्राइम से संबंधित रोजाना 25 से 30 मामले आ रहे हैं।

कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने कहा

साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं के प्रति जागरुक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी झांसे में फंसे बिना और जागरुक रहकर साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी, सीआईडी एवं पुलिस का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं होने पर निकटवर्ती पुलिस थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 में तत्काल सूचना देने की बात भी कही है। उन्होंने नागरिकों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि

साइबर अपराधी किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं। इसलिए सभी को स्वयं अपनी और अपने डेटा की सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है। कुछ आसान सावधानियों और सतर्कता से लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकते हैं।

बढ़ रहे हैं साइबर फ्रॉड के मामले

जबलपुर में बीते दिनों में डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें साइबर ठगों ने आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कुछ कर्मचारियों-अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाया है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय ने वीडियो में लोगों को जानकारी दी है कि साइबर ठग पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों का डर दिखाकर किस तरह उनसे रुपयों की डिमांड करते हैं। एक तरह से उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाता है, कलेक्टर-एसपी ने कहा कि ऐसी स्थिति में लोग उनके झांसे में ना आए बल्कि इसकी शिकायत तत्काल पुलिस थाने में या फिर 1930 नंबर पर सूचना दें। जिससे तत्काल ही उनके पास पुलिस की मदद पहुंच जाएगी और वह इस फ्रॉड से बच सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.