- Advertisement -

मैहर जा रहे कार सवार, एक ही परिवार को 4 लोगों की मौत

12

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :- मध्य प्रदेश के मैहर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. यह लोग कार में सवार होकर‌ कटनी से मैहर आ रहे थे. इस दौरान नेशनल हाइवे-30 पर घुसड़ू नदी के पास अलसुबह करीब 3:00 बजे कार चालक की झपकी लग गई, जिसके चलते हादसा हो गया. इस हादसे में मारे गए सभी लोग देवेन्द्रनगर पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

शीशा तोड़कर शवों को बाहर निकाला

मैहर पुलिस के मुताबिक, ” कटनी की ओर से मैहर की ओर आ रही कार क्रमांक MP35CA 5631 घुसड़ू नदी के पास अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई. इसके बाद सड़क से नीचे गड्‌ढे में जा गिरी. जिसकी वजह से कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं कार का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया है. वहीं लोगों की सूचना पर मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार का शीशा तोड़ शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भिजवाया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.