मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में 350 हितग्राही हुए लाभांवित
अख़बार अपडेट :- आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शिविर संभाग क्रमांक 14 विजयनगर में डॉं. जाकिर हुसैन वार्ड के अन्तर्गत नई बस्ती ग्राउंड में आयोजित किया गया। शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने सैंकड़ो हितग्राही पहुॅंचे।
नगर निगम के अधिकारियों ने शिविर में आए हुए हितग्राहियों को हर योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें उनका लाभ दिलाया। इस शिविर में वार्ड पार्षद श्रीमति मुकिमा याकूब अंसारी के द्वारा पी.एम. स्वानिधी योजना के 1 हितग्राही को 20 हजार रुपयों का चेक एवं 3 पेंशन हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र, 4 हितग्राहियों को संबल पंजीयन का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।
70 प्लस व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना आदि के फॉर्म जमा किए गए। शिविर में लगभग 350 से अधिक हितग्राही उपस्थित हुये। उनके द्वारा 189 प्रकरण जमा किये गये। शिविर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष अकील अहमद, असगर अंसारी, अपर आयुक्त श्रीमति अंजू सिंह, संभागीय अधिकारी सुदीप पटेल, शिविर प्रभारी मन्नू पटेल, योजना लिपिक राजेश चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी परस्ते एवं विभिन्न विभागों के तथा संभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।