- Advertisement -

साइबर क्राइम हेल्प डेस्क और क्राइम कंट्रोल की हेल्पलाइन की सौगात

25 लाख के गुम मोबाइल वापस किये

9

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- अपराध में लगाम कसने और जनता के मन में विश्वास जगाने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने साइबर क्राइम हेल्पडेस्क और नए क्राइम कंट्रोल हेल्पलाइन मोबाइल न की सोगात दी है । इसके आलावा 176 गुम मोबाइल भी उनके धारको को लोटाये ।

सायबर संबंधी शिकायत पर शीघ्र प्रतिक्रिया व कार्यवाही के लिए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से जबलपुर में सायबर क्राईम संबंधी शिकायत पर नियंत्रण पाना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जबलपुर वासियो को नवीन क्राईम कंट्रोल हेल्पलाईन मो०न० 7049112122 की सौगात और  काईम कंट्रोल हेल्पलाईन मो०न0 7049112122 का शुभारंभ किया गया । इस हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से 24 घण्टे जबलपुर वासियो के द्वारा किसी भी अपराध संबंधी सूचना दी जा सकती  है। इस हेल्पलाईन के माध्यम से किसी भी अपराध के होने के पूर्व अथवा होने के बाद की सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है। यह हेल्पलाईन नंबर अपराधो की रोकथाम हेतु प्रसार किया जा रहा है।

सायबर सेल के उल्लेखनीय कार्य :-

1. गुम मोबाईल तलाश कर खुशी लौटाने का जबलपुर पुलिस का प्रयास ” वर्ष 2024 के तृतीय चरण में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 176 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख 80 हजार 600 रूपये है, मोबाईल धारकों को वापस किये गए । वर्ष 2024 के द्वितीय चरण में गुम हुए 161 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 23 लाख 28 हजार 217 रूपये है, मोबाईल धारको को लौटाये गये हैं। वर्ष 2024 के प्रथम चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख 17 हजार रूपये है. मोबाईल धारको को लौटाये गये हैं। इस प्रकार सायबर सेल जबलपुर द्वारा वर्ष 2018 से दिनांक अब तक कुल 3214 गुम मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक है, तलाश कर धारका को वापस कराये जा चुके है।

2. इसके आलावा  सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2024 में लगभग 70 लाख 35 हजार 24 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।

3. सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। वर्तमान वर्ष 2024 में प्रत्येक माह लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओ को साइबर  संबंधी अपराधो से बचने के उपायों  आयोजित कराया गया। इस प्रकार वर्तमान वर्ष में कुल 19 संस्थानों  स्कूल, कॉलेज के उपायों से अवगत कराया गया।  सायबर जागरूकता कार्यक्रम किये गये है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि सायबर संबधी और मोबाइल गुम की शिकायत के लिए  नेशनल सायबर हेल्पलाइन  सायबर क्राईम में कर सकते है इसमें  मोबाईल बिल की छायाप्रति सायबर सेल जबलपुर के हेल्पलाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.