131 साल पुराना रिकॉर्ड डोनाल्ड ट्रंप ने तोडा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की भारत में भी खूब चर्चा हो रही है
अखबार अपडेट :-अमेरिका कीकामेयाबी एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में होगी । साल 2020 में वो चुनाव हार गए थे 4 साल बाद फिर उनका दबदबा देखने को मिला है। डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले। कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति होंगे। इसके बाद दुनिया ने अमेरिकी कैपिटल में हुए तांडव को देखा था. 4 साल बाद ट्रंप का दबदबा फिर देखने को मिला है. इस जीत के साथ ही उन्होंने कीर्तिमान भी रचा की । 131 साल बाद अमेरिका की सत्ता में काबिज होने का रिकॉर्ड बनाया है। वो ग्रोवर क्लीवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की ।
डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए अमेरिका में 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। अभी वोटों की गिनती जारी है। आधिकारिक ऐलान बाकी है। 17 दिसंबर को इलेक्टर्स की बैठक होगी। 6 जनवरी को सांसदों की बैठक में इलेक्टोरल वोटों की गिनती होगी। इसके बाद 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति शपथ लेंगे ।
जीत से उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप का बयान
ट्रंप ने कहा, हमने उन बाधाओं को पार कर दिखाया, जिन्हें लोग नामुमकिन समझ रहे थे। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है। 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के सम्मान के लिए मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं। मैं आपके लिए लड़ूंगा।
हर एक दिन अपनी हर एक सांस के साथ लड़ूंगा। तब तक आराम नहीं करूंगा, जब तक कि हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते। यही अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।
अमेरिकी चुनाव कुल इलेक्टोरल वोट 538 जीत के लिए वोटों की जरूरत 270 रुझानों में ट्रंप का ग्राफ 277 वोट कमला हैरिस को इलेक्टोरल वोट 224