पुतला फूंका,सीएमएचओ के खिलाफ प्रदर्शन
अख़बार अपडेट:- समाजवादी पार्टी के महासचिव आशीष मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को सीएमएचओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर विरोध जताया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शहर में स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम तक पहुंच चुका है। श्री मिश्रा ने कहा कि बेदीनगर स्थित एक हॉस्पिटल में पाए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएमएचओ को ज्ञापन दिया गया था। इसके बाद उक्त हॉस्पिटल को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था । इसके बाद अस्पताल संचालक ने दूसरे नाम से अस्पताल का संचालन प्रारंभ कर दिया और वहां पर भी मरीजों से लूट की जाने लगी।
श्री मिश्रा ने आरोप लगाया है की पुतला फूंकने के बाद पुलिस ने ज्ञापन भी नहीं लिया और महासचिव को मीडिया से बातचीत भी नहीं करने दी। पुतला दहन व प्रदर्शन के दौरान ब्रजकिशोर सिंह, शिवम अहिरवार, निखिल राठौर, अब्दुल कल्यूम, पीयूष सोनी, ईशान खान, राहुल अहिरवार आदि उपस्थित रहे।