कार का बोनट खोलते ही उड़ गए पुलिस के होश,44 किलो गांजा जब्त
छिंदवाड़ा: कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कारों से करीब 44 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी छत्तीसगढ़ पासिंग कार में गांजा लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए दबिश दी. गाड़ी की तलाशी लेने के बाद जैसे ही पुलिस ने कार के बोनट खुलवाए तो पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपियों ने दो कार के बोनट के अंदर भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा था.
पुलिस ने बनाई करीब 33 लाख की जब्ती
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा, ” मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ नंबर की एक कार में तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें खास बात ये है कि आमतौर पर पुलिस कार की डिक्की और अंदर चेक करती है, लेकिन बोनट के नीचे इंजन की कभी चेकिंग नहीं होती है. गांजा तस्कर शातिर तरीके से पुलिस को चकमा देना चाह रहे थे. हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ से कार के बोनट के नीचे भी चेक किया. बोनट के नीचे इंजन से 44 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.”
दो कारों से बरामद गांजा की कुल कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा है. इसी के साथ आरोपियों से 3 कार, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया किए गए हैं, वहीं 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.