तेज रफ्तार बस ने मोपेड सवार युवती को पीछे से टक्कर मारी,युवती की मौके पर ही मौत
अख़बार अपडेट:- गोराबाजार थानांतर्गत आने वाली बिलहरी रोड पर सुबह के लगभग 10 बजे के आसपास एक सवारी बस ने मोपेड सवार 24 वर्षीय युवती को पीछे से टक्कर मारी दी , बस की टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर गई और बस का पिछला चक्का युवती के सर के कुचलते हुए निकल गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार बिलहरी मॉडल टाउनशिप गली नंबर 3 निवासी 24 वर्षीय ज्योतेश्वरी कोरी नामक युवती किसी काम से अपनी मोपेड क्रमांक MP-20-SM-7898 से एकता मार्केट साइड जा रही थी जैसे ही वह गुजराल इंडियन गैस एजेंसी के सामने पहुंची ही थी की पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक MP20-P.A-1189 के चालक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी इससे पहले ही ज्योतेश्वरि संभल पाती बस का पिछला चक्का उसके सर के उपर से निकल गया । जिससे की उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
नो एंट्री में घुसते है भारी वाहन बरेला से मंडला और नागपुर निकलने वाले बायपास एकता मार्केट में नो एंट्री का प्वाइंट जरूर बना है पर कभी भी यहाँ यातायात का कोई भी कर्मचारी तैनात नही रहता इसी वजह से यहां 24 बीसो घंटे नो एंट्री में भी भारी वाहनों का प्रवेश लगातार बना रहता है । जिसके चलते गंभीर हादसे होने का खतरा बना रहता है । जानकारों की माने तो एकता मार्केट बायपास से दिन हो रात रेत , ईट , गिट्टी , मुरम से भरे वाहनों जैसे ट्रक , और डम्फरों जैसे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है इस ओर भी यातायात थाने के जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नही है ।
एकता मार्केट बायपास में सुबह के वक्त बड़ी संख्या में व्यापारी सब्जियों की थोक और फुटकर मंडी रोड पर लगाते है जिसके कारण भी सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है अगर जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया तो कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता ।