ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा 6 लोगों की मौके पर मौत
आखर अपडेट:- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र की है।
ये सभी जड़ी बूटी लेकर जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 30 लोग सवार थे। इस दौरान घाटीगांव जखोदी के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी पलटने से 6 लोगों की मोके पर दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।