कटंगी अस्पताल के मेन गेट पर लगी विद्युत लाइन से हुआ शार्ट सर्किट
अख़बार अपडेट:- कटंगी के शासकीय अस्पताल में उस समय अफरा आफरी और दहशत का माहौल निर्मित हो गया जब अस्पताल के मेन गेट पर लगी विद्युत लाइन में अचानक शार्ट सर्किट होने से आतिशबाजी सा नजर और आवाज आने लगी, अचानक हुई इस घटना से अस्पताल में मौजूद लोगों में हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया, अस्पताल में मौजूद नवजात बच्चे गर्भवती महिलाएं व दूसरे सभी मरीज इस घटना से दहशत में आ गए, आनन फानन में अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने इस घटना की सूचना विधुत मंडल और दूसरे अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई,
इसके बाद अस्पताल की बिजली बंद कराई गई और विधुत व्यवस्था को दुरुस्त किया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत महसूस की, इस पूरे घटनाक्रम के चलते बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी अस्पताल में जमा हो गए थे अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की इस घटना से जब तक विद्वयुत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तब तक अस्पताल में मौजूद लोगों की सांसे अटकी रही, उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी, इस घटना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया गया था