नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से जबलपुर में निरंतर बढ़ते जा रहे हिट एंड रन के केस
अखबर अपडेट :- माढ़ोताल थानान्तर्गत रिलायंस फ्रेश के पास एक तेज रफ्तार कार ने कई जगह टक्कर मारते हुए ईरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा नाले में गिर गया। हादसे के वक्त रिक्शा में पांच लोग सवार थे। इसके बाद कार चालक ने एक स्कोडा कार को भी टक्कर मार दी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार वाला कटंगी बाईपास तरफ जा रहा था। जो सम्भवतः नशे में था। स्थानीय जनों ने कार वाले को दबोचा एवं पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं घायल लोगों को स्वास्तिक हॉस्पिटल भेजा गया। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार कार को जप्त कर लिया गया है एवं चालक का मुलाहिजा कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ा हादसा टल गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व विजयनगर में एक कार चालक ने 6 लोगों को रौंद दिया था जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई थी।
ऐसी घटनाओं को देखते हुए जबलपुर पुलिस द्वारा नए वर्ष की पूर्व संध्या पर चलाए जा रहे हैं अभियान को लगातार चलाने की आवश्यकता है। इस अभियान में ब्रेथ एनलाइजर द्वारा नशेड़ियों की जांच की जा रही थी।