- Advertisement -

शहर के 104 कॉलोनियों में रहने वाले परिवारों को निगमायुक्त प्रीति यादव ने दी बड़ी राहत

3

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :-  मध्यप्रदेश शासन के कॉलोनी डेवलपमेंट रूल 2021 के अनुसार नगर में स्थित पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएॅं उपलब्ध कराने तथा भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए निगमायुक्त  प्रीति यादव ने एक बड़ी राहतकारी पहल की है और शहर के 104 पात्र पाई गयी कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को शान और स्वाभिमान के साथ स्वयं के स्वीकृत नक्शे के मकान में कॉलोनी के रहवासी रहें के संबंध में निर्णय लिया है। निगमायुक्त  यादव के द्वारा जनहित में लिये गए निर्णयों के संबंध में कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार से प्रातः 11:00 बजे से 05ः30 बजे तक निगमायुक्त  यादव के निर्देशानुसार सभी कॉलोनियों में शिविर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि शिविर में ही कॉलोनियों में रहने वाले रहवासी नागरिकों से विकास शुल्क की राशि जमा कराकर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करने जैसी प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में आवेदन स्वीकार किये जायेगें। इससे नागरिकों को अपने ही कॉलोनियों में शासन की इस ऐतिहासिक निर्णय एवं पहल की सुविधा उठा सकेगें।

साप्ताहिक शिविरों की जानकारी
निगमायुक्त  प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर में लगाये जाने वाले साप्ताहिक शिविरों की जानकारी देते हुए कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि दिनांॅक 20 जनवरी दिन सोमवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड सनराईज कन्ट्रक्शन अम्बा टेन्ट हाउस के पीछे शाही नाका गढ़ा जबलपुर, विकास शुल्क 29/- प्रति वर्गफुट, दिनांॅक 21 जनवरी दिन मंगलवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड अंजना पटैल, लोकमन पटैल, गढ़ा, जबलपुर, विकास शुल्क 57/- प्रति वर्गफुट, दिनांॅक 22 जनवरी दिन बुधवार को संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड श्री अनुराग श्रीवास्तव ले-आउट गढ़ा, विकास शुल्क 84/- प्रति वर्गफुट, दिनांॅक 23 जनवरी दिन गुरूवार को संभाग क्रमांक 2 कछपुरा के कछपुरा वार्ड श्री विष्णु लाल लोधी खिन्ना बस्ती, कछपुरा, जबलपुर, विकास शुल्क 34/- प्रति वर्गफुट, दिनांॅक 24 जनवरी दिन शुक्रवार को संभाग क्रमांक 1 के महाराणा प्रताप वार्ड रजनीश दुबे क्षितिज मॉडल स्कूल के पीछे धनवंतरी नगर, गढ़ा जबलपुर, विकास शुल्क 34/- प्रति वर्गफुट, एवं दिनांॅक 25 जनवरी दिन शनिवार को संभाग क्रमांक 15 सुहागी के दादा ठनठनपाल वार्ड हीरालाल तरानी विजडम वेली स्कूल के पीछे, जबलपुर, विकास शुल्क 28/-, 68/-, 79/- प्रति वर्गफुट के हिसाब से जमा कर सकते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.