- Advertisement -

लंबे समय से फरार आरोपी,शिब्बू खान अब पुलिस की गिरफ्त

6

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- कुख्यात बदमाश शिब्बू खान को गढ़ा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शिब्बू खान के खिलाफ हत्या समेत 15 से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। शिब्बू, जिसे पहले भी तीन बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफलता मिली थी, इस बार भागते वक्त एक पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसके दोनों पैरों और हाथ में गंभीर चोटें आईं।

घायल अवस्था में शिब्बू खान को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिब्बू पर पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई हो चुकी है। उसके अन्य साथी विभिन्न अपराधों में पहले ही जेल में बंद हैं, लेकिन शिब्बू पुलिस की पकड़ से बाहर था।

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह जानकारी देते हुए बताया है कि गढ़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिब्बू इलाके में मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन शिब्बू भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह फिसलकर पहाड़ियों से नीचे गिर गया। इस घटना ने उसकी फरारी की कहानी को समाप्त कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शिब्बू पर हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने और अन्य कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

फिलहाल गढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि शिब्बू को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके फरारी के दौरान उसे किसने सहयोग किया। शिब्बू की गिरफ्तारी जबलपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी शिब्बू खान उर्फ आसिफ मंसूरी अपराधी प्रवृत्ति का जिसके विरूद्ध थाना गढा व शहर के अन्य थानों मे हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, बलवा, चाकूबाजी, अवैध वसूली जैसे दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय भूमिका – आरोपी शिब्बू खान को पकड़ने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि अनिल कुमार, उनि योगेन्द्र सिंह, प्रआर हिमलेश वैद्य, प्रआर. सत्यनारायण, प्रआर हरिशचंद्र, आर अश्वनी द्विवेदी, आर शैलेन्द्र पटवा आर बालमुकुंद पटेल, आर पुष्पराज जाट, आर. जावेद, आर, धीरेन्द्र शुक्ला, आर आशीष प्रताप सिंह व क्राईम बांच के सउनि धनंजय प्रआर. वीरेन्द्र सिह आर. मुकुल गौतम आर. राजेश मिश्रा व गढ़ा संभाग के सउनि राजेश शुक्ला सउनि विजय शुक्ला व प्रआर. ज्ञानेन्द्र पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.