कमांडेंट के सूने बंगले का ताला तोड़कर कई कीमती सामान चोरी
परिवार के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली गए हुए हैं।
अख़बार अपडेट:- ग्वारीघाट में रहने वाले सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट के सूने बंगले का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर, नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट परिवार के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली गए हुए हैं। आज सुबह उन्हें पड़ोसियां ने फोन पर बताया कि बंगले के गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा। सूचना पर ग्वारीघाट थाना की पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। चोरों की पतासाजी के लिए पुलिस बंगले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाल रही है।