- Advertisement -

कमांडेंट के सूने बंगले का ताला तोड़कर कई कीमती सामान चोरी

परिवार के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली गए हुए हैं।

17

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:- ग्वारीघाट में रहने वाले सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट के सूने बंगले का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर, नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट परिवार के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली गए हुए हैं। आज सुबह उन्हें पड़ोसियां ने फोन पर बताया कि बंगले के गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा। सूचना पर ग्वारीघाट थाना की पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। चोरों की पतासाजी के लिए पुलिस बंगले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेज खंगाल रही है।

ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट विवेक शर्मा का बंगला है। विवेक शर्मा कुछ दिन पहले बंगले में ताला लगाकर परिवार सहित दिल्ली चले गए। बीती रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट सहित अंदर के दरवाजों में लगे लॉक को तोड़ते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर के अंदर कमरों में रखी आलमारियों से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए हैं।
जांच करने मौके पर पहुंची ग्वारीघाट पुलिस ने देखा कि घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। चोरों ने सभी कमरों में रखे पलंग, आलमारी व पेटियों को खंगाला है। किचिन में रखे बड़े और छोटे डिब्बों को खोलकर देखा गया है। चोरों ने बड़े इतमिनान के साथ पूरा घर खंगाला है। विवेक शर्मा के दिल्ली से वापस आने के बाद ही चोरी गई सामग्री का संपूर्ण आंकलन हो सकेगा।
उखाड़ ले गए डीवीआर-
जानकारी के मुताबिक विवेक शर्मा के बंगले में 2 हाईटेक कैमरा लगे हुए है। एक कैमरा बंगले के बाहर के परिक्षेत्र को कवर करता है, दूसरा अंदर की ओर है। चोर कैमरे की दिशा घूमाने के बाद जाते-जाते बंगले के अंदर रखा डीवीआर उखाड़कर कर ले गए हैं। सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट विवेक शर्मा के घर में हुई चोरी के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस ने प्रभावी गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.