- Advertisement -

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की आश्रम में तोड़फोड़

7

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :- गोराबाजार थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र टेमर भिटा स्थित दादा ठनठन पाल आश्रम में बदमाश ने उत्पात मचाते हुए एक कार का कांच तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया ।

दादा ठनठन पाल आश्रम के सेवादार सुमित पाल ने बताया कि चंदन लोधी द्वारा शराब पीने के लिए एक हजार रुपयों की मांग की गई जब सेवादार ने पैसे देने से मना किया तो चंदन गालीगलौच करते हुए चला गया और देर रात वह कुल्हाड़ी लेकर आया और आश्रम में खड़ी एक कार का कांच तोड़ दिया और फरार हो गया वही इस पूरी घटना का सीसीटीवी विडियो भी आश्रम में लगे कैमरे में कैद हो गया , जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उक्त बदमाश चंदन लोधी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आश्रम में आया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया ।

सुमित पाल के द्वारा आश्रम में हुई तोड़ -फोड़ की रिपोर्ट गोराबाजार थाने में दर्ज करवाई है । जहा पुलिस के द्वारा आरोपी चंदन लोधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.