प्रेम सागर इलाके में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी
अख़बार अपडेट :- हनुमान ताल थाना क्षेत्र के प्रेम सागर इलाके में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अमित वंशकार के रूप में की।
बताया जा रहा है कि अमित वंशकार शराब पीने का आदी था और पीलिया की बीमारी से भी जूझ रहा था। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, उसे इलाज कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। जांच में पता चला की मृतक और उसकी पत्नी भीख मांगकर जीवन यापन करते थे।
हनुमान ताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि शराब और बीमारी के कारण अमित की तबीयत पहले से खराब थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।