समय से पहले ही गोदाम परिसर में आने लगे धान
अख़बार अपडेट:- धान उपार्जन को लेकर अभी उपार्जन केंद्रों का निर्धारण ही शुरू हुआ है और गड़बड़ियां सामने आने लगी है। वृताकार सेवा सहकारी संस्था खंड का जो उपार्जन केंद्र निशिका वेयरहाउस खबरा मझोली तहसील में खुलना निर्धारित किया गया है वहां पर उपार्जन शुरू होने के पहले ही धान के ढेर लगने लगे हैं। जबकि इसी मामले में पिछले साल प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए बिना उपार्जन शुरू हुए धान डंप करवाने के मामले में 36 वेयर हाउस को ब्लैकलिस्टेड किया गया था साथ ही साथ इस पूरे मामले में सात अधिकारी भी सस्पेंड हुए थे।
2 दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी के लिए 86 उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किया गया था जिसमें 74वें नंबर पर निशिका वेयरहाउस का था जहां वृताकार सेवा सहकारी संस्था खंड का द्वितीय उपार्जन केंद्र खोला गया था। जैसे ही उपार्जन केंद्र खोलने की जानकारी वेयरहाउस संचालक को लगी उसके बाद वहां पर धान के ढेर लगने शुरू हो गए। जबकि नियम स्पष्ट है कि उपार्जन प्रारंभ होने के पहले कोई भी व्यक्ति उपार्जन केंद्र पर अपनी उपज लेकर नहीं आएगा। जब जिस किसान का स्टाल होगा वह उस समय अपनी उपज लेकर आ सकता है। लेकिन इस पूरे मामले में तो लिस्ट में नाम आते ही धान के ढेर दिखाई देने लगे है।
पिछले साल इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें गोदाम संचालकों द्वारा गोदाम परिसर में और गोदाम के अंदर धान का भंडारण कर लिया गया था। जिसके बाद भोपाल से एक दर्जन अधिकारियों की टीम जांच करने आई थी। जिसके बाद एमपी वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार ब्रांच मैनेजर फूड कंट्रोलर और विपणन संघ के जिला प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया था। वही 36 वेयर हाउस हो को ब्लैक लिस्ट किया गया था, जो कि आज भी खाली पड़े हुए हैं। इसके अलावा बड़े स्तर पर भोपाल और जबलपुर में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए थे। उसके बाद भी इस तरह की कारगुजारी यदि सामने आती है तो फिर यह पूरे के पूरे प्रशासनिक तंत्र को ठेंगा दिखाना होगा।
मिलावट का है खेल