पीवी सिंधु बंधने जारही है शादी के बंधन में 22 दिसंबर को,
अख़बार अपडेट:- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसी महीने राजस्थान के उदयपुर में उनकी शादी होगी। शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू होंगी और हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। इसके बाद सिंधु आगामी महत्वपूर्ण सत्र के लिए अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगी। अब इस खबर को पढ़ने के बाद आपने मन में पहला सवाल यही होगा कि आखिर उनका होने वाला पति कौन है? दरअसल, ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक में देश का नाम रोशन करने वाली इस खिलाड़ी ने शादी की खबरों से सबको हैरान कर दिया। उनकी लव लाइफ या रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई जानकारी सामने नई आई। हमेशा उनका पूरा फोकस अपने खेल और करियर पर रहा। वह किसी को डेट भी नहीं कर रही थीं। हालांकि, उनकी शादी एक ही महीने के अंदर तय हो गई। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके मंगेतर वेंकट दत्ता साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की। उन्होंने जेएसडब्ल्यू के साथ समर इंटर्न के साथ-साथ इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया।
2019 से, वह सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि पोसाइडेक्स में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं सिंधु के पिता पीवी रमना से मिली जानकारी के अनुसार, ”दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधु का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।” सिंधु 2019 में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं। वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय व्यक्तिगत एथलीट हैं। 2016 रियो ओलंपिक में, उन्होंने रजत पदक जीता, ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में सिंधु के नाम पांच पदक हैं, जिससे वह एकल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल दो महिलाओं (चीन की झांग निंग के साथ) में से एक हैं।