- Advertisement -

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्लाज्मा प्रदर्शनी का आयोजन 18 से 21 नवम्बर तक

5

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:-  रानी दुर्गावती विष्वविद्याल में आउटरीच डिविजन प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान, गुजरात के तत्वावधान में पहली राज्य स्तरीय प्लाज्मा प्रदर्शनी का आयोजन 18 से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है। प्लाज्मा प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि माननीय राकेष सिंह मंत्री लोक निर्माण विभाग, म.प्र. शासन, विषिष्ट अतिथि माननीय आषीष दुबे सांसद जबलपुर मप्र एवं माननीय अषोक रोहाणी विधायक केंट, सारस्वत अतिथि डाॅ. रंजना गंगराडे साइंटिफिक आॅफिसर -एच, प्लाज्मा अनुसंधान केन्द्र और माननीय कुलगुरू प्रो. राजेष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डाॅ. (श्रीमती) संतोष जाटव की मौजूदगी में 18 नवम्बर 2024 को पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में किया जायेगा।

आयोजन के मुख्य संयोजक प्रो. राकेष बाजपेयी एवं सह समन्वयक डाॅ. राजेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि विष्वविद्यालय के एकात्म भवन में दोपहर 12 बजे से प्रदर्षनी सभी के अवलोकनार्थ प्रारंभ की जायेगी। प्लाज्मा प्रदर्शनी में आम मानस की आकर्षक दुनिया में उपयोगी तथ्यों का वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं पर आधारित दैनिक एवं रुचिकर जानकारी को अवगत कराने के लिए प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान, गांधी नगर, गुजरात के वैज्ञानिक डॉ. रंजना गंगराडे (सांइटीफिक आफिसर एच), श्री चेतन जरीवाला (सांइटीफिक आफिसर जी), श्री मनु बाजपेई (सांइटीफिक आफिसर जी), श्री हर्षा मछर (सांइटीफिक आफिसर एफ) एवं श्री राहुल लाड (सांइटीफिक आफिसर ई) विषेष रूप से मौजूद रहेंगे।

चार दिवसीय प्लाज्मा प्रदर्षनी का समापन 21 नवम्बर को प्रातः 10 से आयोजित होगा। उपस्थिति की अपील आयोजन समिति के डॉ. गजेन्द्र सिंह, प्रो. रवि कटारे, डॉ. रामकुमार गुप्ता, इंजी. अमरेन्द्र पाल, डॉ. प्रणव सिंह, डॉ. अजय सिंह, प्रो. गिरीश वर्मा, प्रो. राजेन्द्र कुमार कुररिया, प्रो. कमल कुमार कुशवाहा, डॉ. आर. एस चंडोक, डॉ. देवेन्द्र कुमार पांडेय, डॉ. रिकेश भट्ट, डॉ. पल्लवी शुक्ला आदि ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.