सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हो रहे मामलों के बाद,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं सड़क पर उतरकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
अख़बार अपडेट:- जबलपुर शहर में बढ़ते अतिक्रमण ने यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी केवल दिखावटी कार्रवाई करते नजर आए, जबकि अवैध वसूली कर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया।
शहर के चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवैध ठेले, पान की दुकानें और कपड़े बेचने वाले स्टॉल ने सड़कों को घेर रखा है। नगर निगम इन अतिक्रमणों को हटाने में नाकाम साबित हुआ है, जिससे जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर और एसपी की कार्रवाई
लगातार बढ़ती शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हो रहे मामलों के बाद जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय ने स्वयं सड़क पर उतरकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह जिम्मेदारी नगर निगम की थी, लेकिन उसकी विफलता के कारण जिले के बड़े अधिकारियों को यह कदम उठाना पड़ा।
अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती
कलेक्टर और एसपी ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।