रिंग रोड का मटेरियल चोरी करने वाले युवक हुए गिरफ्तार
अख़बार अपडेट :- पनागर थानांतर्गत निर्माणाधीन रिंग रोड का मटेरियल,लोहे और प्लेट्स की चोरी और बमबाजी कर फरार हुए चोर गिरोह को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया लोहा और प्लेट्स जब्त की गई है।
पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की रिंग रोड निर्माण कार्य मे लगी कंपनी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि करीब 8 से 10 लोगो के द्वारा वाहनों में आकर आतंक मचाते हुए बमबाजी की गई और मौके पर रखा लोहा और स्टील प्लेट्स चोर लेकर फरार हो गए।
एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मौके पर तस्दीक की तो भागने के दौरान एक चोर की बाइक और मोबाइल मौके पर छूट गया। पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल और बाइक के नंबर के जरिए पनागर निवासी निक्की केवट, भारत केवट,काशी बर्मन, सचिन केवट,दुर्गेश कोल,काशी बर्मन, रोहित केवट,अरविंद दाहिया, को गिरफ्तार किया गया।वही इन सभी का सरगना सत्यम केवट फरार है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।वही आरोपियो से चुराया हुआ माल जब्त कर मामला दर्ज किया गया है ।