युवक के हाथ में फंसी 9 एमएम की गोली को निकाला, सफल हुआ ऑपरेशन
अख़बार अपडेट :- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों ने एक बार फिर सफल ऑपरेशन मरीज की जान बचाई है। आर्थोपेडिक डॉक्टरों ने एक मरीज के बांये हाथ में धंसी 9 एमएम की गोली को निकालकर हाथ की हडडी को जोड़ने का सफल ऑपरेशन किया है।
आर्थोपेडिक विभाग प्रमुख और सर्जन डॉक्टर अशोक विद्यार्थी ने बताया कि सिद्धबाबा साहू मोहल्ला रांझी निवासी अशोक वंशकार को बांये हाथ में गोली धंसी होने को लेकर 29 नवंबर को मेडिकल अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती कराया गया था। इसके के तहत मरीज का प्राथमिक उपचार कुछ दिन करने के बाद आज सोमवार को मरीज के हाथ में धंसी गोली को निकाला गया साथ ही हडडी को जोड़ा गया। सफल सर्जरी में मेडिकल के डॉक्टर पवन सहित अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।
अशोक को आस्था ढाबा के पास मारी गई थी गोली
मालूम हो कि 29 नवंबर को अशोक वंशकार उम्र 42 वर्ष रेत का काम करता है. अशोक रेत के काम से कटंगी गया था. देर रात अशोक मोटर साइक ल से अपने घर के लिए रवाना हुआ. जब वह कटंगी बायपास रोड से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पीछा करते हुए आए और अशोक को गोली मार दी. हाथ में गोली लगते ही अशोक लडखड़ाकर गिर गया था। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई, वहीं कुछ लोगों ने घायल अशोक को उठाकर किनारे बिठाया और पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अशोक का रेत की रायल्टी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. जिसके चलते अशोक को गोली मारी गई है,
मोहित राजपूत और नीरज तिवारी नाम के युवकों पर फायरिंग का आरोप
अशोक बंशकार घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले लाया गया। मोहित राजपूत और नीरज तिवारी नाम के युवकों पर फायरिंग का आरोप लगा है। मटेरियल के रुपये लेने के लिए आरोपियों ने रेत सप्लायर अशोक को कटंगी बायपास बुलाया था। घायल अशोक बंशकार सिद्ध बाबा वार्ड के गणेश चौक इलाके का रहने वाला है। घायल अशोक बंशकार के बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। सभी आरोपी वारदात से बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं।