- Advertisement -

लापरवाह एएसआई समेत चार लाइन अटैच

धनवंतरी नगर चौकी का मामला, हथकड़ी खोलकर भागा संदेही गिरफ्तार 

9

- Advertisement -

अख़बार अपडेट:  संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी से चोरी के मामले में फरार संदेही गणेश उर्फ अज्जू अजय काछी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक  संपत उपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान चौकी से हथकड़ी खोलकर संदेही के भागने में लापरवाही बरतने के चलते एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर, हवलदार उमेश रजक, विनीत शुक्ला, जितेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि रविवार सुबह संदेही को संजीवनी नगर थाना से चौकी लाया गया था। उस वक्त ड्यूटी पर एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर तैनात था। दोपहर करीब 3 बजे के लगभग संदेही  फरार हो गया था ।

अंधमूक बायपास पर एक घंटे इंतजार-
सूत्रों के मुतािबक बताया जाता है कि मूलत: लाठगांव थाना गोटेगांव निवासी संदेही गणेश उर्फ अज्जू शातिर चोर है। चौकी से भागने के बाद वह सीधे अंधमूक बायपास पहुंचा जहां उसने अपने दोस्त को फोन कर अपने बेटे को आने के लिए कहा। करीब एक घंटे तक वह बायपास में खड़े होकर उसका इंतजार करता रहा। वहीं चौकी पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को बगैर सूचना दिए उसकी खोजबीन में जुटी रही।
बेटे के छात्रावास में काटी रात-
हथकड़ी खोलकर भागा आरोपी संदेही ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बेटे के आने के बाद वह बाइक में बैठकर कुंडम क्षेत्रातंर्गत ग्राम पड़रिया स्थित एक आदिवासी छात्रावास पहुंचा जहां उसने रात काटी और मंगलवार सुबह भागने की फिराक में था। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसको दबोच लिया।
आईपीएस के रिश्तेदार के घर पर हाथ साफ-
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि धनवंतरी नगर स्थित एक आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार के घर आरोपी संदेही और उसके दोस्तों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। करीब तीन दिन चली पूछताछ में संदेही ने वारदात करना स्वीकार लिया था। लेकिन माल बरामद हो पाता उसके पहले ही वह पुलिस अभिरक्षा से रफूचक्कर हो गया।
इनका कहना है-
धनवंतरी नगर चौकी से एक संदेही भाग गया था जिसे सरगर्मी से तलाशते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में चौकी में पदस्थ एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर समेत चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
-सम्पत उपाध्याय,पुलिस अधीक्षक

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.