अख़बार अपडेट :- लार्डगंज थाने के पीछे शिव पार्वती कल्याण मंदिर में चोरों ने बुधवार की रात धाबा बोल दिया. चोरों ने तीन दान पाटियो के ताले तोड़कर हजारों रुपए नगद और पीतल के बर्तन चुरा लिए.सुबह जब क्षेत्रीय लोग वहां पहुंचे तो वह सभी ताला टूटा देखकर आक्रोशित हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जब पुलिस मोके पर पहुंची तो उनपर गस्त में लापरवाही का आरोप लगाया।
मंदिर में तीन -चार दान पेटी से लगभग ₹10000 कर ले गए हैं भगवान के बर्तन भी चुरा कर ले गए हैं यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष सुरेश सोनी नागोद आभूषण वाले ने और कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल ने बताई। इससे पहले भी तीन-चार बार इस मंदिर में चोरी हो चुकी है मंदिर समिति का कहना है कि पुलिस रात में यहां पर गस्त नहीं करती क्योंकि यहां पर थाना पास ही में लगा हुआ है इसके बावजूद भी असामाजिक तत्वों का यहां दारु खोरी होती रहती है ।