शराब दुकान में बदमाशों ने दनादन चलाई गोलियां
अख़बार अपडेट:- खमरिया क्षेत्र की पिपरिया स्थित शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर दिया। दुकान के अंदर गोली चलाने के बाद बदमाश दहशत फैलाते हुए मौके से निकल गए। शराब दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। गोली चलने के बाद शराब दुकान कर्मचारी ने खमरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस वीडियो के आधार पर फरार नकाबपोश बदमाश की खोजबीन कर रही है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि शराब दुकान में गोली चलाने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि गत दिवस ग्राम रिठौरी के आदतन अपराधी के विरुद्ध 34/2 का प्रकरण दर्ज किया गया था। उसी से क्षुब्द होकर बदमाश के गुर्गों ने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।