- Advertisement -

दो महिला थाना प्रभारियों पर गिरी गाज ,विभागीय जांच के आदेश जारी

10

- Advertisement -

अख़बार अपडेट :- जबलपुर के दो महिला थाना प्रभारियों पर गिरी गाज कार्य में लापरवाही बरतने के चलते संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजली उदैनिया को लाइन हाजिर कर दिया गया तो वही भेड़ाघाट थाना प्रभारी पुरवा चौरसिया के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी हुए है। पूरा मामला जबलपुर के थाना भेड़ाघाट के बहदन में रहने वाले अमर सिंह के साथ हुई लूट और मारपीट की एफआईआर न करने और उनको घंटो परेशान करने के चलते हुआ ।

सूर्यकांत शर्मा ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण )

जानकारी देते हुए पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि वे 22 तारीख की रात जबलपुर किसी काम से गए हुए थे और जब वे वापस अपने गांव बहदन लौट रहे थे तभी अंधमुख बायपास पर चार लोगो द्वारा शराब पीने के लिए उनसे पैसे की मांग की जब पीड़ित ने उन्हें पैसे देने से मना किया तो उक्त चारों ने उनसे मारपीट कर पैसे छीने और उनकी मोपेड लेकर फरार हो गए ।

जैसे तैसे अमर सिंह रात में ही भेड़ाघाट थाने पहुंचे और पुलिस को अपनें साथ हुई लूट की जानकारी दी , इस पर पीड़ित अमर सिंह को थाने से यह कहकर चलता कर दिया की घटना उनके थाना क्षेत्र में नही आती उन्हें रिपोर्ट लिखवाने संजीवनी नगर थाने जाना होगा इस पर पीड़ित द्वारा रात में ही थाना संजीवनी नगर आकर यहां पर भी पुलिस को अपने साथ हुई लूट की वारदात का होना बताया गया पर पुलिस ने उनको यहा से भी यह कह कर भागा दिया गया की उनके साथ हुई लूट उनके थाना क्षेत्र में नही आती , उन्हें अपनी शिकायत भेड़ाघाट थाने में करनी चाहिए ।

पीड़ित ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत

जब पीड़ित अमर सिंह की न तो भेड़ाघाट थाना और संजीवनी नगर थानों में लूट की शिकायत दर्ज नही की गई तो उनके द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा से इसकी शिकायत की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने के चलते दोनों ही थाना प्रभारियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए भेड़ाघाट थाना प्रभारी पर विभागीय जांच के आदेश तो संजीवनी नगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर पीड़ित को न्याय दिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.