अख़बार अपडेट :- जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र में यादव कॉलोनी चौकी के पास एक घर में 7-8 अज्ञात युवकों ने घुसकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना शाम करीब 5 बजे की है और पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हमले के समय घर के मालिक आशीष नामदेव बाहर थे। सूचना मिलने पर उन्होंने घायल बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने यादव कॉलोनी चौकी में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।